वैदेशिक (फौरेन) घूसखोरी की रिपोर्ट करें

आवाज़ उठाएँ, महत्वपूर्ण असर डालें

वैदेशिक (फौरेन) घूसखोरी की अभी रिपोर्ट करें

वैदेशिक (फौरेन) घूसखोरी क्या होती है?

वैदेशिक (फौरेन) घूसखोरी तब होती है जब कोई व्यक्ति या व्यवसाय, किसी विदेशी सरकारी अधिकारी को अपने आधिकारिक कार्य पूरे करने के संबंध में प्रभावित करने के लिए किसी भी अन्य व्यक्ति को रिश्वत का प्रस्ताव देता है, रिश्वत देता है, या रिश्वत देने का वादा करता है। 

यह पक्का नहीं हो कि आपके पास जो सूचना है वो वैदेशिक (फौरेन) घूसखोरी से संबंधित है या नहीं तो भी रिपोर्ट दर्ज कराएँ।  आपकी सूचना SFO के लिए काफी प्रासंगिक हो सकती है।

वैदेशिक (फौरेन) घूसखोरी तब भी होती है जब विदेशी व्यक्तियों द्वारा न्यूज़ीलैण्ड के अधिकारियों को रिश्वत का प्रस्ताव दिया जाता है, रिश्वत दी जाती है, या रिश्वत देने का वादा किया जाता है।  रिश्वत का उद्देश्य होता है किसी व्यवसाय को हासिल करना या बनाए रखना या अनुचित व्यावसायिक लाभ पाना। रिश्वत, धनराशि या कोई अन्य मूल्यवान चीज़ हो सकती है, इसमें आलीशान आतिथ्य, रोज़गार, यात्रा, उपहार या अन्य लाभ भी शामिल हैं जिनका उद्देश्य निर्णयों या कार्यवाहियों को प्रभावित करना हो।

किसी विदेशी सरकारी अधिकारी को रिश्वत देना या रिश्वत देने का प्रयास करना एक दण्डनीय अपराध है। न्यूज़ीलैण्ड के सरकारी अधिकारियों के लिए भी विदेशी व्यक्तियों से रिश्वत माँगना या लेना दण्डनीय अपराध है।  वैदेशिक (फौरेन) घूसखोरी में शामिल कंपनियों और व्यक्तियों को, भारी ज़ुर्माने और जेल सहित गंभीर दण्डों का सामना करना पड़ता है।

प्राइवेट अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायों के लेन-देन (ट्रांसज़ेक्शन्स) के संदर्भ में भी घूसखोरी हो सकती है जहाँ कोई भी सरकारी अधिकारी शामिल नहीं होता है।  प्राइवेट सैक्टर में घूसखोरी न्यूज़ीलैण्ड तथा अन्य देशों में दण्डनीय अपराध है।

वैदेशिक (फौरेन) घूसखोरी की रिपोर्ट कैसे करें

SFO किसी भी ऐसी संदिग्ध वैदेशिक (फौरेन) घूसखोरी के बारे में जानकारी माँगता है जो सरकारी अधिकारियों को अपमानित, शामिल करने वाली हो या प्राइवेट संगठनों के बीच हो।

अगर आपको वैदेशिक (फौरेन) घूसखोरी का संदेह हो, तो आप SFO के गुमनाम रिपोर्टिंग टूल के माध्यम से गोपनीय रूप से इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं। 

उपयोग में आसान इस टूल से रिपोर्ट करना सरल है, जिससे आप अपनी निजी जानकारी बताए बगैर रिपोर्ट कर सकते हैं। 

 

अन्यथा, अगर आप गुमनाम रूप से रिपोर्ट नहीं करना चाहते, लेकिन ये चाहते हैं कि रिपोर्ट गोपनीय रहे, तो आप SFO की वेबसाइट पर दिए गए रिपोर्टिंग के तरीकों से में से किसी एक तरीके से रिपोर्ट कर सकते हैं। SFO एक क़ानून प्रवर्तन एजेंसी है और न्यूज़ीलैण्ड के क़ानून के अंतर्गत आपकी पहचान की रक्षा करने के तरीके हैं। अगर आप रिपोर्ट में अपनी पहचान को गोपनीय रखना चाहते हैं तो कृपया अपनी रिपोर्ट में यह बात हमें बता दें:

 

  • SFO संपर्क केंद्र को 0800 109 800 (या विदेश से फ़ोन करने वालों के लिए +64 9 303 0212) पर फ़ोन करें:
    हमारी फ़ोन लाइनें सोमवार से शुक्रवार सवेरे 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक (सार्वजनिक अवकाश के दिनों को छोड़कर) खुली रहती हैं।
  • अपनी शिकायत को इस पते पर डाक से भेजें:
    SFO Complaints
    PO Box 7124
    Wellesley Street
    Auckland 1141